अभय क्रिकेट क्लब भैसानाला ने जीता उद्घाटन मैच
म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र स्थित सामाजिक संस्था बनवासी सेवा आश्रम के खेल मैदान में आज डॉ रागिणी प्रेम स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के 7 वे संस्करण का मुख्य अतिथि रही पूर्व विधायिका रूबी प्रसाद ने रिबन काट कर उद्घाटन किया।और पिच पर बैटिंग किया।तत्पश्चात

अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की समय समय पर प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जानी चाहिए।जिस से शरीर तो स्वस्थ्य रहता ही है साथ ही साथ बच्चो का सर्वांगीण विकास भी होता है।इसके बाद पिच पर सिक्का उछाला गया।एमसीडी रेनुकूट की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और12 ओवर के मैच में बल्लेबाजी करते हुए 76 रन

बनाये वही पूरी टीम एक गेंद शेष रहते ही आल आउट हो गई।रेनुकूट की तरफ से अच्छा खेल दिखाते हुए विकी ने तीन छक्के और एक चौके की मदद से सर्वाधिक 29 रन बनाए।वही भैसानाला टीम की तरफ से अच्छी गेंदबाजी करते हुए रवि ने 22 रन खर्च कर 3

विकेट लिए।बाद में बैटिंग करने उतरी अभय क्रिकेट टीम भैसानाला के खिलाड़ियों ने तीन विकेट खोकर 8 ओवर में ही मैच को जित लिया।भैसानाला टीम के तरफ से बैटिंग करते हुए राकेश कुमार ने तीन छक्के और तीन चौके की मदद से सर्वाधिक 31 रानो की पारी खेली और मैन आफ द मैच बने।मैच में मुख्य अम्पायर की

भूमिका जयन्त सिंह और विवेक कुमार ने निभाया वही स्कोरर की भूमिका में बाबूलाल शर्मा रहे।मौके पर विमल सिंह,एडिशनल सी ऍम ओ वाई प्रसाद , इंदुबाला सिंह,जगत नारायण विश्वकर्मा,संदीप सिंह, प्रमोद कुमार शर्मा,लालमन राम,दिनेश जायसवाल,दिवाकर शर्मा,आकाश, अभिषेक,लालचन्द व भरी संख्या में दर्शक दीर्घा उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal