आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयों का चार दिवसीय अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी। अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण आज विकास खण्ड बभनी के ब्लॉक संसाधन केन्द्र बभनी में संपन्न हुआ । आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्री-प्राइमरी कक्षाओं के गुणवत्तापूर्ण ई.सी.सी.ई. संचालन हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिनांक 04-02-2021 से 07-02-2021 तक चला। आज उक्त प्रशिक्षण का समापन खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री संजय कुमार के निर्देशन में किया गया । वही एआपी श्री जगरनाथ, सुपरवाइजर शकुंतला देवी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती दुर्गा देवी व सीता देवी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में आइस ब्रेकर गतिविधि , ईसीसीई का महत्व , खेल आधारित गतिविधि , विकास के क्षेत्र एवं दैनिक दिनचर्या खुले प्रश्न एवं बंद प्रश्न , अंदर एवं बाहर के खेल, भाव गीत और कहानियों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त रचनात्मक कार्य , विद्यालय प्रस्तुति, आंगनवाड़ी केंद्र में दैनिक साज सज्जा, बैठने की व्यवस्था, बाल मूल्यांकन आदि बिंदुओं पर भी प्रशिक्षण दिया गया।इस प्रशिक्षण में 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों के क्षमता संवर्धन एवं स्कूल पूर्व शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया गया । प्रशिक्षण में कुल 41आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयों ने भाग लिया ।
समापन समारोह कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष मुहम्मद आरिफ व उच्च प्राथमिक विद्यालय डूभा के प्रभारी प्रधानाध्यापक नन्दलाल पाण्डेय मौजूद थे।

Translate »