मेढ़बंदी को लेकर दो पक्षों में कहासुनी मामले में पाँच आरोपियों का किया गया चालान

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)स्थानीय पुलिस ने ग्राम सभा जरहां में बंधी व नाले पर मेढ़बंदी मामले में दो पक्षों में कहासुनी होने पर दोनों पक्षों के कुल पांच आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों को पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में सी आर पी सी की धारा 151, 107 व 116 के तहत चालान कर अग्रीम कार्रवाई हेतु संबंधित न्यायालय में पेश किया। आरोपियों में प्रथम पक्ष के ग्राम। सभा जरहां निवासी प्रविन्द यादव पुत्र स्व0 शोभा यादव तथा द्वितीय पक्ष के ग्राम सभा जरहां के टोला राजो निवासी तरब्बुल शेख व काबिल शेख पुत्रगण अजहम शेख एवं वकालत शेख व बबलू शेख पुत्रगण स्व0 बुधन के नाम शामिल है।

Translate »