
-अनिल बेदाग़-
मुम्बई : खूबसूरत अदाकारा अभिनेत्री स्नेहा नामानंदी इन दिनों अपनी आगामी तेलुगु फ़िल्म ‘प्रथ्यार्धि’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं बता दें कि स्नेहा इससे पहले रागिनी एमएमएस रिटर्न जैसे फिल्मो में नजर आ चुकी है साथ ही म्यूजिक वीडियो में बेहतरीन केमिस्ट्री से दर्शकों का मनोरंजन किया है। अब वह एक क्राइम सस्पेंस थ्रिलर
फ़िल्म ‘प्रथ्यार्धि’ में नजर आएंगी। इस फ़िल्म को संजय शाह द्वारा निर्मित और शंकर मुदावथ द्वारा निर्देशित किया गया है।स्नेह इस फ़िल्म में लीड भूमिका निभा रही हैं। और हालही में उन्होंने इस फ़िल्म का पहला शेड्यूल पूरा किया है। खबरों की माने तो स्नेहा इस बार दिलचस्प किरदार निभाते हुए नजर आएंगी।
हमारी जब स्नेहा के साथ बात हुए तो उन्होंने बताया कि ” सी फ़िल्म में मेरा एक बहुत ही दिलचस्प किरदार है। मैं इस फिल्म के साथ तेलुगु इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत कर रही हूं। मैंने हमेशा से शैली से प्यार किया है। फिल्म शूटिंग के अपने आखिरी चरण में है। टीम का अनुभव इतना है कि यह डीओपी, निर्देशक या निर्माता से सीखने का अनुभव काफी बेहतरीन रहा है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal