समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| डीएफओ रेनुकूट एमपी सिंह के निर्देश पर क्षेत्र में बढ़ रहे अवैध खनन की रोकथाम हेतु वन कर्मियों ने रात्रि गस्त कर बढ़ा दिया है ,बीती रात बघाडू रेंज के अंतर्गत कनहर ठेमा संगम तट पर स्थित मुर्दा घाट के समीप नदी से अवैध बालू खनन कर ट्राली में भर रहे ट्रैक्टर को बघाडू रेंजर रूप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने धर दबोचा ,टीम को आते देख ट्रैक्टर चालक बालू गिराकर फरार ही हो रहा था कि टीम ने ट्रैक्टर पकड़ लिया ,ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए उन्होंने उसे बघाडू वन रेंज कार्यालय खड़ा करा दिया| विधिक कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को सीज कर दिया | उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन बर्दास्त नहीं किया जाएगा ,अगर कोई पकड़ में आया तो ट्रैक्टर जब्ती की कार्रवाई की जाएगी|टीम में वन दारोगा सर्वेश सिंह , फरेस्टगॉर्ड बंधु राम ,लवलेश सिंह व दुद्धी के स्टाफ़ रेंजर दिवाकर दुबे , फरेस्टगॉर्ड कन्हैया लाल ,पाठक राम ,जगदीश ,माधव आदि मौजूद रहें|