सोनभद्र । कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को चोपन थाना क्षेत्र के महुआ कला निवासी पीड़ित परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन ,लगाई न्याय की गुहार।मृतक के पिता पीड़ित रामचंद्र ने बताया कि कुछ दिन पहले मेरे बड़े लड़के को कुछ लोगों द्वारा घर में घुसकर जान से मार दिया गया।

उसके उपरांत कई बार संबंधित थाना चौकी पर प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया इसके उपरांत कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक व जिला अधिकारी को नामित ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाया। पीड़ित ने बताया कि मेरे बेटे को बेरहमी से मार दिया गया और विपक्षियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे हम पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाएगा वहीं आसपास के लोगों ने आक्रोश जताते हुए कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की इस मौके पर रामचंदर ,शिवकुमार, बाल्मीकि, रवि शंकर, सीता, गीता, अनिता, बासमती,आशा देवी सहित दर्जनों लोग रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal