कड़ीसुरक्षा के साथ सीएचसी पहुची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

सीएचसी म्योरपुर मे कल 100 लोगो को कोरोना टीका लगाया जाएगाकोरोना वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री टम्प्रेचर में रखा जाएगापंकज सिंह@9956353560विश्व महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए तैयार टिका के लिये वैक्सीन की पहली खेप सीएचसी म्योरपुर में शुक्रवार दोपकर 3 बजे के बाद पहुचने से स्वास्थ्य एवं सुरक्षा कर्मियों ने राहत की सांस ली। कोरोना वैक्सीन के रखे जाने के लिये सीएचसी स्थितशीतश्रीखला कक्ष के सभी उपकरणों की जांच पड़ताल की जा चुकी है विद्युत आपूर्ति बाधित होने की दशा में सोलर एवं जनरेटर के द्वारा विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित किया जाएगा उक्त जानकारी देते हुए सीएचसी अधीक्षक शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को कोरोना का टीकासीएचसी कर्मियो को लगाया जाएगा वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री टम्प्रेचर में रखा गया है वैक्सीन के सुरक्षा के लिये प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह दो जवानों की तैनाती कर दी है स्वाथ्य कर्मी किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिये सतर्क है ।इस दौरान फर्मासिस्ट वीरेंद्र कुमार, हरिगेंद्र, संतु राम,अमित कुमार सहित सभी स्वाथ्य कर्मी एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Translate »