सदियों तक अविस्मरणीय रहेंगे महामना मदन मोहन मालवीय – डॉ. दिनेश दिनकर

(रामजियावन गुप्ता)

* मालवीय मिशन रिहंद नगर द्वारा मनाई गई मालवीय जी की जन्म जयंती

बीजपुर , सोनभद्र, मालवीय मिशन रिहंद द्वारा करोना काल के दिशा – निर्देशन के अनुपालन में राष्ट्रशिल्पी महामना
पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मालवीय शिशु मंदिर डोडहर में मनाई गई।
मिशन के अध्यक्ष एवं अपर महाप्रबंधक हरे राम
सिंह ने मालवीय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में श्री सिंह ने मालवीय जी की राष्ट्रीय सेवाओं की चर्चा करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।
महासचिव आशीष वर्मा ने शिक्षा और राष्ट्रीय संस्कार की दिशा में मालवीय जी
के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उनका स्मरण किया।
पूर्व महासचिव हरेंद्र सिंह गुर्जर ने विद्यार्थियों को राष्ट्र – सेवा का व्रत लेने के
लिए प्रेरित किया ।
अपने ओजस्वी संबोधन में सांस्कृतिक सचिव एवं
साहित्यकार डॉ. दिनेश दिनकर ने कहा कि गुलामी के दिनों में शिक्षा तीर्थ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना कर मालवीय जी ने सिद्ध कर दिया कि राष्ट्रीय आत्माओं को जकड़ने वाली कोई जंजीर दुनिया में ईजाद नहीं की गई। मालवीय जी शताब्दियों तक अपने व्यक्तित्व और
कृतित्व से अविस्मरणीय
रहेंगे।
इसके पूर्व, वित्त सचिव संजय, संगठन सचिव रजावंता ने अतिथियों का
पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। छात्र विकेश कुमार
ने भाषण और काजल, प्रीति, रीता तथा प्रिया ने
अपने गीत के माध्यम से
देशभक्ति का संदेश दिया।
परम्परा के अनुसार अध्यक्ष हरे राम सिंह ने
मालवीय शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य घनश्याम पांडेय , शिक्षक तेज बली सिंह, शिवप्रसाद यादव, कमलेश गुप्ता तथा संतोष कुमार विश्वकर्मा को शाल प्रदान
कर सम्मानित किया ।
पूर्व महासचिव हरेंद्र सिंह
गुर्जर की उल्लेखनीय सेवाओं का जिक्र करते
हुए अध्यक्ष श्री सिंह ने
शाल, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति – पत्र प्रदान कर
मिशन की ओर से उन्हें
भावभीनी विदाई दी।
वर्तिका महिला मंडल की
ओर से बच्चों को स्टेशनरी
प्रदान की गई।
समारोह का संचालन डॉ. दिनेश दिनकर और धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता
श्रीराम यादव ने किया। इस अवसर पर कल्याण केंद्र के महासचिव कमल
कांत , शिक्षक और बड़ी
संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Translate »