खादी उत्सव प्रदर्शनी-2020 चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल के अर्बन हाट प्रांगण में हुआ आगाज*

पुरूषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

*प्रदर्शनी 17 से 26 दिसंबर तक रहेगा*

*स्टांप एवं न्यायालय शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने किया उद्घाटन*

*22 से 26 तक प्रदर्शनी स्थल परिसर में रोजगार सृजन के लिए सब्सिडी देने वाले 27 विभागों का होगा कार्यशाला-मंत्री रविंद्र जायसवाल*

*कार्यशाला में उद्योग आने वाले लोगों को दी जाएगी जानकारी और किया जाएगा प्रोत्साहित*

*प्रदर्शनी में वाराणसी मंडल के अतिरिक्त प्रदेश के बाहर के बिहार, झारखंड, जम्मू कश्मीर एवं प0बंगाल के भी स्टाल लगाए गए हैं*

*जिसमें खादी के स्टालों में सिल्क की साड़ियां, सूती खादी के वस्त्र, कंबल, कुर्ता, सदरी, गद्दा, रजाई, चादर, कारपेट एवं सिले-सिलाये खादी के परिधान उपलब्ध है*

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने गुरुवार को चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल परिसर के अर्बन हाट में 17 से 26 दिसंबर तक आयोजित खादी उत्सव प्रदर्शनी- 2020 का फीता काटने के पश्चात दीप प्रज्वलित कर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मंत्री रविंद्र जायसवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहां की लोकल फॉर वोकल मिशन है और लोग अपने आसपास के उद्यमियों व कुटीर उद्योगों द्वारा उत्पादित सामानों का इस्तेमाल करेंगे तो छोटे-छोटे उद्यमी प्रोत्साहित होंगे व उनका रोजगार बढ़ेगा। उन्होंने खादी उत्सव प्रदर्शनी 2020 के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष इस प्रकार की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य ही है कि लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा दिया जाए। रोजगार सृजन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहां कि खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा इस वर्ष 250 लोगों को रोजगार दिए जाने के लक्ष्य के सापेक्ष 1000 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है जो प्रशंसनीय है। उन्होंने बताया कि विभिन्न लगभग 27 विभागों द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार के रोजगार बढ़ाने के लिए लाभार्थियों को सब्सिडी दी जाती है, इन विभागों का 22 से 26 दिसंबर तक इसी प्रदर्शनी स्थल पर कार्यशाला आयोजित कर लोगों को रोजगार सृजन की जानकारी दी जाएगी। इस कार्यशाला में मंत्री रविंद्र जायसवाल स्वयं उपस्थित रहेंगे।
खादी उत्सव प्रदर्शनी में 60 से अधिक स्टाल लगाए गए हैं। प्रदर्शनी में वाराणसी मंडल के अतिरिक्त प्रदेश के बाहर के जम्मू कश्मीर एवं प0बंगाल के भी स्टाल लगाए गए हैं। जिसमें खादी के स्टालों में सिल्क की साड़ियां, सूती खादी के वस्त्र, कंबल, कुर्ता, सदरी, गद्दा, रजाई, चादर, कारपेट एवं सिले-सिलाये खादी के परिधान उपलब्ध है एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों में लगने वाले स्टाल में जैम, जेली, आचार, मुरब्बा, अगरबत्ती, नमकीन, लकड़ी के फर्नीचर, अलमारी, बक्सा, आयुर्वेदिक औषधि एवं दर्द निवारक तेल इत्यादि उपलब्ध है। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यूपी सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र के उद्यमियों को बाजार उपलब्ध कराना एवं विपणन में सहायता व बिक्री के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाना हैं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य दिलीप सोनकर, संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश सिंह, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यूपी सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Translate »