रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)म्योरपुर ब्लाक के नाधिरा ग्राम पंचायत में ब्रह्म बाबा धाम पर विगत 8 दिनों से चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन पर श्री कृष्ण सुदामा मिलन की भाव विभोर कर देने वाली कथा सुनकर भक्तगण भावुक हो गए l इससे पहले भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मणी विवाह की झलकी प्रस्तुत किया गया l कथा वाचक व्यास महाराज ब्रजराज देव पांडे एवं संगीत वादको के भजन पर श्रोता दर्शकों द्वारा श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह पर झूम झूम कर नृत्य करना प्रारंभ कर दिया गया l इसके बाद महिलाओं द्वारा विवाह एवं बधाई गीत प्रस्तुत किया गया l कथावाचक ब्रजराज देव पांडे द्वारा बताया कि बहुत ही सौभाग्य से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो पाता है और सौभाग्यशाली व्यक्ति ही कथा में पहुंचकर कथा का श्रवण कर पाता है l गुरुवार को श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के
अंतिम दिन पर यज्ञ मंडप का परिक्रमा करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी l दोपहर में गांव के सैकड़ों लोगों द्वारा हवन किया गया l उक्त अवसर पर पूरा गांव मंत्रोचार, शंख ,घंटे की आवाज से गूंज उठा l यजमान विजेंद्र बहादुर दुबे ने बताया कि ज्ञान यज्ञ कथा का समापन शुक्रवार को महाप्रसाद के साथ किया जाएगा l उक्त अवसर पर राम प्रकाश पांडे ,दीपचंद केसरी , अनिल त्रिपाठी ,सुधीर पांडे , सुनील दुबे , आशुतोष दुबे , विंध्यवासिनी प्रसाद ,प्रमोद दुबे, नंदकेश्वर पांडे ,प्रकाश चंद्र ,राजेश पांडे , उमेश गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal