वाराणसी स्नातक व खण्ड शिक्षक चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू

सोनभद्र।वाराणसी स्नातक व खण्ड शिक्षक चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गयी एमएलसी चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं वही कोविड-19 ते हुए बूथ स्थलों पर मास्क, सैनिटाइजर और टेंपरेचर मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है सोनभद्र में स्नातक मतदाताओं की संख्या 16432 है जिसमें 11291 पुरुष वह 5141 महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे स्नातक चुनाव में 22 प्रत्याशी मैदान में है ।

वही खंड शिक्षक चुनाव में सोनभद्र में 1193
मतदाता हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे खंड शिक्षक के लिए 12 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं ।

जिले में स्नातक चुनाव के लिए कुल 12 मतदान केंद्र बनाए गए हैं वही 25 मतदान स्थल पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । वही खण्ड शिक्षक के लिए 09 मतदान केंद्रों पर 09 मतदान स्थल बनाए गए है । जबकि 38 पीठासीन अधिकारी और 114 मतदान अधिकारी लगाए गए है ।

वही मतदान अधिकारी राज बहादुर ( मतदान अधिकारी ओबरा इंटर कॉलेज )ने बताया कि सैनिटाइजर मास्क का प्रयोग किया जाएगा जिन मतदाताओं के पास मास्क नहीं है उन्हें मास्क दिया जाएगा वोट डालने से पहले सैनिटाइजर दिया जाएगा उन्हें वहीं जिन मतदाताओं का टेम्प्रेचर ज्यादा होगा उन्हें पीपी किट पहना कर ही मतदान करने दिया जाएगा ।

Translate »