समर जायसवाल-
(दुद्धी)सोनभद्र- स्नातक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के प्रत्याशी केदारनाथ सिंह के समर्थन में हरपुरा व धोरपा में स्नातक मतदाताओं को एक दिसम्बर को होने वाले मतदान के बारे मे जानकारी दी गई ।बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानपरिषद की कुल संख्या 100 है जिसमें 8 सीट पर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से प्रतिनिधि चुनकर जाते है ।इसी प्रकार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भी 8 प्रतिनिधि विधानपरिषद में जाते है।
इस बार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में केदारनाथ सिंह जी है जिसके लिए 1 दिसम्बर 2020 को मतदान होना है जिसमे सभी मतदाता मिलकर अपने प्रत्याशी को जीत दर्ज कराने में अपनी भूमिका निभाएं । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानमंडल के दो सदन है जिसमें उच्च सदन विधानपरिषद और निम्न सदन विधानसभा होती हैं। विधानपरिषद द्वितीय सदन होता हैं जिसके लिए 6 वर्ष में चुनाव होता है ।यह एक स्थायी सदन होता हैं। द्वितीय सदन राज्य की विधायिका का एक महत्वपूर्ण घटक होता हैं। इस अवसर पर मनोज कुमाररौनियार, श्रवण कुमार, संतोष कुमार, अनिल पासवान, अशोक पासवान, उपेन्द्र यादव, विनोद कुमार, जयप्रकाश यादव, महेन्द्र यादव, बलवन्त सिंह , गुलाब चन्द गुप्ता, मुकेश पासवान, रविन्द्र यादव, श्रवण कुमार रौनियार, जगदीश कुमार उपस्थित रहे।।।