समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| दुद्धी में छठ पर्व की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है ,छठ घाटों की साफ सफाई , रंग रोगन आदि को अंतिम रूप दे दिया गया है , कस्बा सहित क्षेत्र के रजखड़ ,कैलाश कुंज द्वार , श्री हिरेश्वर मंदिर , जाबर ,खजूरी ,अमवार स्थित विभिन्न छठ घाटों पर आज से ही पूजन हेतु चयनित स्थलों पर परिजन व माताएं अपने सूप को रखने हेतु वेदी बनाते दिखे|स्थानीय क़स्बे के व्रतधारी माताओं के पूजन स्थल मराठा शिवाजी तालाब पर छठ पूजा के लिए विभिन्न धार्मिक संगठनों ने चाक चौबंद व्यवस्था किया है , घाटों पर टेंट लगाए गए है वहीं विद्युत झालरों से सजाएं भी गए है ,पूजा में किसी तरह के व्यवधान ना हो इसके लिए जगह वोलेंटियर भी तैनात किए जाएंगे|कल शुक्रवार की शाम छठधारी व्रती माताएं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर तथा शनिवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर अपना पूजा सम्पन्न करेंगी| उधर छठ पर्व की तैयारियों को लेकर पूजन सामग्री की खरीदारी करते बाजार में जबरजस्त भीड़ दिखी|