सहायक आयुक्त स्टांप ने स्टांप बिक्रेताओं के स्टांप बिक्री रजिस्टर का किया निरीक्षण, हड़कंप

समर जायसवाल-

दुद्धी/सोनभद्र।सहायक स्टांप  आयुक्त ने आज मंगलवार को दोपहर में यहां के स्टांप बिक्रेताओं के स्टांप बिक्री रजिस्टर का विधिवत निरीक्षण किया । एसी स्टाम्प स्टाफ भगवान सिंह ने औचक स्टांप विक्रेताओं की दुकानों पर पहुंच कर उनके बिक्री रजिस्टर आदि का विधिवत निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उनके द्वारा बिक्रेताओं के दुकानों की चेकिंग किए जाने की खबर जब  स्टांप बिक्रेताओं को लगा तो स्टांप बिक्रेता अपनी दुकानों समेट कर चलते बने । स्टांप आयुक्त के अचानक धमकने और औचक चेकिंग से स्टांप बिक्रेताओं में हड़कंप मच गया ।इसके पूर्व उन्होंने दुद्धी तहसील मुख्यालय पर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के पत्रावलियों का भी गहनता से जांच पड़ताल किया । उन्होंने बताया कि अधिवक्ता नागेंद्र श्रीवास्तव ने मौखिक रूप से शिकायत किया था कि स्टांप के दो रेट हैं इस मामले में भी उन्होंने जांच किया तो ऐसा कुछ नहीं पाया गया  कहा कि जो जिलाधिकारी से  रेट निर्धारित  की हैं उसी रेट से बैनामा किए जा रहे हैं । तहसील क्षेत्र के मुर्धवा में एक भूमि बैनामा की शिकायत आई है उसकी भी मौके पर जाकर जांच करेंगे जांच के बाद ही सही तथ्य सामने आएंगे उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी । स्टांप आयुक्त ने कहा कि दुद्धी तहसील के पांच लाइसेंसी स्टांप बिक्रेताओं की दुकानों की जांच की गई जिसमें एक महिला स्टांप बिक्रेता किरण इनके दुकान की चेकिंग की गई वहां पर किरण देवी मौके पर नहीं मिली इनके पति के द्वारा दुकान पर बैठकर स्टांप बिक्री करते पाया गया और इनके दुकान पर स्टांप के बोर्ड वगैरह भी नहीं मिला । उन्होंने कहा कि इन की दुकान की लाइसेंस  निरस्त करने जैसे कार्यवाही किए जाएंगे । निरीक्षण के दौरान दुद्धी सब रजिस्टार आलोक कुमार, राजेश सक्सेना आदि अधिकारी मौजूद रहे ।

Translate »