समर जायसवाल-
महुली/ सोनभद्र| तहसीलदार सुरेश चंद्र ने महुली में सड़क के दोनों तरफ नाली निर्माण में प्रयुक्त किये जा रहे बालू की आज जांच की जांच के दौरान उन्होंने एनएच के पेटी ठीकेदार दलसागर यादव से बालू के बारे में पूछताछ की| तहसीलदार ने बताया कि ठीकेदार प्रयुक्त हुए बालू को परमिट की बता रहा है इसलिए उसे समस्त परमिट के कागजातों के साथ कार्यालय में तलब किया है| उन्होंने बताया कि कई दिन से ग्रामीणों व मीडिया के द्वारा शिकायत मिल रही थी की एनएच के नाली निर्माण में मलिया व कनहर नदी से अवैध खनन कर निकाली गई रेत को ट्रैक्टरों के माध्यम से आपूर्ति लेकर निर्माण कराई जा रही उसी के क्रम में जांच की गई| उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा ,इसकी सूचना तत्काल मेरे नम्बर दे जिससे खनन में लिप्त खननकर्ताओं व ट्रैक्टरों की धर पकड़ की जा सके|