बीजपुर (सोनभद्र) स्थानीय रिहन्द परियोजना के मिल ( ब्वॉयलर) में काम करने के दौरान कोयला गिरने से गुरुवार की रात एक श्रमिक की मौत हो गई । मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 50 वर्षीय राम अधीन गुप्ता निवासी शांति नगर बीजपुर,परियोजना परिसर में कार्यरत थे इसी दौरान गुरुवार की रात्रि मिल में कार्य के दौरान उसके ऊपर कोयला गिर गया ।
हादसे कि सूचना मिलते ही एन टी पी सी प्रबंधन सहित सी आई एस एफ की टीम मौके पर पहुंची तथा घायल श्रमिक को परियोजना के धनवंतरी चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । परिजनों ने हत्या का शंका जताया बहरहाल जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा। मौके पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव ने बताया कि शव को मर्चरी में रख दिया गया हैं सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal