समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| विशेष सचिव वन व पर्यावरण ब्रह्मदेव तिवारी , मुख्य वन संरक्षक लखनऊ दीपक कुमार आज शाम 4 बजे कनहर नदी किनारे स्थित खोखा बालू साइट पहुँचे और यहाँ तक पहुँचने वाले 14 किमी वन मार्ग व खनन स्थल के समीप नदी में पड़ने वाले धारा 20 की भूमि का निरीक्षण किया | विशेष सचिव वन व पर्यावरण ब्रह्मदेव तिवारी व मुख्य वन संरक्षक लखनऊ मुख्यालय दीपक कुमार व मिर्जापुर के मुख्य वनसंरक्षक आरसी झा सहित तीन सदस्यीय टीम ने जांच के दौरान पूरे निरीक्षण की वीडियो ग्राफी भी कराई गई|
निरीक्षण के क्रम में नदी में पड़ने वाले धारा 20 के भूभाग का भी नक्शे से मिलान कर वस्तुस्थिति को जाना|
जानकारी के मुताबिक पांच साल के लिए स्वीकृत किन्ही कारणों से बन्द पड़ी खोखा बालू साइट फिर से शुरू किया जाना है उसी को लेकर वन विभाग की उच्च स्तरीय टीम 14 किमी वन मार्ग से होकर बालू साइट जाने वाली मार्ग का निरीक्षण किया साथ ही साइट शुरू होने से वन जीवों को होने वाले नुकसान का आकलन किया कि साइट शुरू करने के लिए पड़ने वाले वन मार्ग का परमिशन दिया जाए या नहीं|साथ ही खनन साइट से लगे धारा 20 में पड़ने वाले नदी के भाग का भी बारीकी से निरीक्षण किया|इस दौरान उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी रेनुकूट एमपी सिंह ,खनन निरीक्षक जीके दत्ता, एसडीओ मनमोहन मिश्रा , एसडीओ कुंजमोहन वर्मा , दुद्धी रेंजर दिवाकर दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे|
कैप्शन: खोखा बालू साइट का निरीक्षण करती लखनऊ की वन विभाग की टीम|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal