हाथियों के उत्पात से ग्रामिणों को नहीं मिला कोई सहयोग।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

अधिकारियों का आश्वासन हवा-हवाई।

छतिपुर्ती दिलाने को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र।

बभनी। थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ़ सीमा से सटे गांवों में हाथियों का वर्षों से लगातार आतंक रहा है कितने गरीब आदिवासीयों के घर भी गिरा चुके कितनों की फसल भी नष्ट कर दिया और कुछ लोगों को मौत के घाट भी उतार दिया जिस बात का जायजा लेने के लिए पिछले वर्ष वन विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी आए और पिड़ीत परिवार को मुआवजा व फसल और नष्ट किए गए घरों की छतिपूर्ती दिलाने का आश्वासन भी दिया था परंतु अबतक उन्हें किसी भी प्रकार की कोई सहायता राशि नहीं मिल सकी और अधिकारियों का आश्वासन हवा-हवाई साबित हुआ इस वर्ष माह अगस्त में भी हाथियों का बड़ा उत्पात रहा वर्तमान समय में भी हफ्ते भर से हाथियों के चल रहे तांडव के कारण कितने किसानों की फसलों को रौंद दिया और बीजपुर थाना क्षेत्र के नेमना ग्राम पंचायत में अपने रिश्तेदार के घर आई सात वर्षीय बालिका को मौत के घाट उतार दिया जिस संबंध में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर उनका ध्यान आकृष्ट कराते हुए किसानों की हुई छतिपूर्ति व मृतकों के पिड़ीत परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

Translate »