कचनरवा में धान क्रय केन्द्र नही खोले जाने पर किसानों में आक्रोश।।

समर जायसवाल-

(दुद्धी)सोनभद्र- किसानों की आमदनी दुगुनी करने के उद्देश्य से सरकार किसानों के हित के लिए कई प्रकार की योजनाओं को मूर्त रूप देने का प्रयास कर रही हैं वही जिले व कमिश्नरी स्तर पर बैठे अधिकारीगण सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने में लगे हुए हैं ।सरकार अपने स्तर से पूरा प्रयास कर रही हैं कि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत, परेशानी न हो लेकिन जब उनको अपने उपज को बेचने के लिए कई जगह दौड़ना पड़ेगा या अपने उपज को बेचने के लिए दूर जाना पड़ेगा तो किसानों की दुगुनी कैसे होगी? वह तो आबाद होने की जगह पर बर्बाद हो जाएगा ।इस तरह सरकार की मन्शा विफल हो जाएगी और किसानों को नुकसान उठाना पड़ जायेगा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि कचनरवा ,केवाल, करहिया, कुड़वा , बोधाडीह गाँवो के भ्रमण पर निकले थे उसी दरम्यान कचनरवा में कई किसानों ने लैम्पस पर धान खरीदी न होने की जानकारी दी
।किसानों ने बताया कि गतवर्ष धान की खरीद हुई थी इस बार इस लैम्पस को क्रय केन्द्र नही बनाया गया है जिसके कारण लगभग दो न्यायपंचायत के किसान प्रभावित होंगे । हड़वरिया निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख व पूर्व जिला पंचायत सदस्य वंशीधर ने बताया कि दो न्यायपंचायत में किसानों की संख्या अधिक है ।किसान अपने धान को बेचने कहाँ जाएगा ? केवाल निवासी राकेश तिवारी ने बताया कि धान खरीदी नही होने से किसान परेशान हैं ,इस संदर्भ में सदर विधायक को भी जानकारी दी गई है।रजनीश व मुरलीधर ने बताया कि यदि क्रय केन्द्र नही खुलता है तो किसानों को बहुत ही दिक्कतें झेलनी पड़ेगी ।डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने लोगो को आश्वासन दिया कि इस सन्दर्भ में सहकारिता विभाग के ए. आर . से बात हुई हैं ,जिलाधिकारी महोदय से मिलकर जल्द ही समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।।

Translate »