डीएम-एसपी ने मिशन शक्ति से सम्बंधित बैठक कर दिया निर्देश

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी एवं शासन द्वारा नियुक्त जिले की नोडल महिला अधिकारी डा काजल ने कैम्प कार्यालय पर मिशन शक्ति से सम्बंधित बैठक की।
नोडल महिला अधिकारी द्वारा बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति कार्यक्रम की शुरुआत दिनांक 17 अक्टूबर 2020 से की गई है जो कि बासन्तिक नवरात्रि तक चलेगा मिशन शक्ति के इस जागरूकता अभियान के प्रथम चरण में 17 से 25 अक्टूबर तक विभिन्न विभागों द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा सशक्तिकरण व स्वालंबन हेतु बनाई गई कार्य योजना नोडल महिला अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गई ,कार्य योजना के माध्यम से सभी विभागो द्वारा यह प्रस्तुत किया गया कि आगामी 180 दिनो मे उनका विभाग क्या कर रहा है।
सभी विभागो के प्रस्तुतिकरण के पस्चात नोडल महिला अधिकारी डा0 काजल द्वारा सभी विभागो को कुछ सुझाव दिए गये जो निम्नवत है।
* सभी विभाग के मिशन शक्ति योजना हेतु जो सूचना शिक्षा सामग्री निर्मित की जा रही है उसे सभी लोग एक साथ तैयार करे इस हेतु वाराणसी से मिशन शक्ति कार्यक्रम हेतु नामित नोडल अधिकारी ए डी एम सिटी को जिम्मेदारी दी गई कि सभी विभागो से बजट की स्थिति के बारे जानकर आई ई सी मैटेरियल एक साथ तैयार कराये जाये।
* स्वास्थय विभाग व नगर विकास विभाग को प्रचार प्रसार हेतु समेकित रुप से कार्य योजना बनाकर प्रचार प्रसार करने को कहा गया ,नगर निगम द्वारा कूड़ा उठाने वाले ट्रक आदि वाहनों को पुन: पेन्टिंग कराकर उस पर सभी हेल्पलाइन नम्बर को अंकित कराने के निर्देश दिए गए।
* सभी विभाग इस तरह की कार्य योजना बनाएं जिसमें महिला पुरुष के लिए समानता का भाव हो।
* सभी विभाग मिशन शक्ति कार्यक्रम के दौरान आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में महिलाओं व पुरुषों बालक बालिकाओं बराबर रूप से शामिल करे।

*15 से 35 वर्ष की आयु वर्ग के बालक बालिकाओं किशोर किशोरियों तथा युवाओं को इस कार्यक्रम में अवश्य शामिल करे।
* अस्सी घाट पर बहुत सारे युवक युवतियां खाली बैठे हुए दिखाएं देते हैं उनके साथ अवश्य कार्य करे।
* 1090 women power line का नम्बर बहुत लोगों को नहीं पता है इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें पुलिस विभाग अपने ऑफिसर व थाने स्तर पर नियुक्त कार्मिको को अवश्य बताये कि 1090 के बारे मे बताये कि कितनी बार फोलॉअप करना हौ।
पुलिस विभाग अपने विभाग मे सभी की रिफ्रेशर ट्रेनिंग कराये।
किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत कोई केस नही दर्ज होते इसको गंभीरता से लिया जाये
विशाखा गाइड लाइन के क्रम सभी विभागो मे आन्तरिक शिकायत समिति का गठन किया जाए तथा सभी को इस विषय पर प्रशिक्षित किया जाए जिससे कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाली शिकायतों के संबंध में लोगों के द्वारा रिपोर्टिंग की जाए।
स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि आशा /एनम को संवेदित करने हेतु प्रशिक्षण का आयोजन कराया जाए।

लैंगिक अपराधों के प्रकरण में चिकित्सकीय परीक्षण करने वाले महिला चिकित्सकों तथा पुरुष चिकित्सकों को भी संवेदित किया जाए ।
सभी कार्यालय मे एक कक्ष इस बाल मैत्री बनाया जाय जिस से अगर किसी महिला का कोई छोटा बच्चा हो तो आराम से वहा खेल सके,वहा कुछ खिलौने की व्यवस्था हो।
बेसिक शिक्षा विभाग ,माध्यमिक शिक्षा विभाग को निर्देस दिया गया कि विद्यालय मे शिक्षण कार्य के बाद सभी अभिभावक को बुलाकर नशामुक्ति पर बात करे तथा उन्हे बताये कि उनके नशा करने से उनके बच्चों पर क्या दुष्प्रभाव पड़ता है शहरी क्षेत्रों में स्लम बस्तियों में मोहल्ला समितियों को सक्रिय कर उसमें स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वालंटियर स्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस विभाग को शामिल करते हुए एक समिति बनाई जाए जिससे महिलाओं एवं बच्चियों के विरुद्ध होने वाले दुर्व्यवहार को सर्वप्रथम वहीं पर रोका जा सके अगर वहां पर सफलता नहीं मिलती है उसके पश्चात आगे कार्यवाही की जाए नोडल अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी को यह भी सुझाव दिया गया कि सभी विभाग किसी एक स्लम या बस्ती को पायलट के रूप में सर्वे कर यह जानकारी प्राप्त कर लें उस बस्ती/स्लम एरिया में
शासन द्वारा संचालित कितनी योजनाओ का लाभ लोगो को प्राप्त हो रहा है।

श्रम विभाग को निर्देशित किया गया कि ईट भट्ठा तथा स्लम एरिया में बाल श्रमिकों तथा अन्य श्रमिक कामगारों को चिन्हित कर उन्हें श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ अवश्य दें ईट भट्ठा पर कार्य करने वाले मजदूरों के बच्चों के स्वास्थ्य शिक्षा हेतु स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग तथा श्रम विभाग को संयुक्त रूप से मिलकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया
युवा कल्याण विभाग मंगल दल के माध्यम से ग्राम स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें तथा नियमित रूप से इन कार्यक्रमों का संचालन करें उद्योग विभाग यह सुनिश्चित करें कि इंडस्ट्री में काम करने वाली महिलाओं का किसी प्रकार से शोषण ना हो उन्हें कार्य के बदले कम मजदूरी ना मिले आवश्यकता अनुसार उन्हें छुट्टियां मिले इन मुद्दों पर उन्हें ध्यान देने की आवश्यकता है परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि अनुबंध करते समय ध्यान रखें कि बसों में ओवरलोडिंग की जाए महिलाओ बुजुर्गों तथा दिव्यांग जनों हेतु सीटों का आरक्षण किया जाए तथा उन पर बैठने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए साथ ही परिवहन विभाग द्वारा संचालित बसों में डिस्प्ले के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा से संबंधित सभी हेल्पलाइन नंबर का डिस्प्ले किया जाये जिससे महिलाएं व बालिका आवश्यकता पड़ने पर उन हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कर सकें साथयह भी ध्यान रखा जाए कि यात्रा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए एवं अश्लील गाने बिल्कुल ना बजाया जाए इस हेतु एसपी ट्रैफिक को निर्देशित किया गया कि उनकी टीम समय-समय पर बसों में चढ़कर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के बारे में जांच भी कर लिया करें.
अनुबंध में यह उल्लेख किया जाए कि अगर महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा के संबंध में अगर बसों में कोई घटना घटती है तो इस तरह के बसों का लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा जारी कार्य योजना के क्रम मे सभी कार्यक्रमों कराया जाना सुनिश्चित करें
महिला नोडल अधिकारी काजल द्वारा सभी से अपील की गई कि सभी विभाग के पुरुष अधिकारी शक्ति मिशन जागरूकता कार्यक्रम मे आगे बढकर हिस्सा ले तथा यह यह सुनिश्चित करें कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में उनका प्रयास एक सार्थक प्रयास हो तथा महिलाओं को आगे बढ़ाने में अपना हर संभव योगदान दें हम ऐसे पुरुषों को भी चिन्हित करें जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में अच्छा प्रयास कर रहे हो महिलाओं को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रहे हो ऐसे पुरुषों को भी हम रोल मॉडल के रूप में चुनकर उन्हें सम्मानित करें तथा साथ ही पुरुष वर्ग को इसके लिए प्रेरित करें कि वह महिला सशक्तिकरण की दिशा में स्वयं की भागीदारी सुनिश्चित करें तथा सभी पुरुष अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अपने कार्यालय में कार्य करने वाली महिला अधिकारियों कार्मिकों के सुरक्षा एवं उनकी समस्याओं के समाधान हेतु हर सम्भव प्रयास करे तथा स्वय की भागीदारी से महिला कार्मिको को यह एहसास दिलाए की उनकी समस्या के प्रति आप गम्भीर है ,सभी आधिकारियो के इस प्रयास से लैंगिक असमानता को को समाप्त किया जा सके।
अन्त मे जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा सभी विभागो को निर्देश दिया गया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ मिशन शक्ति कार्यक्रम को आयोजित करे,जो भी निर्देस प्राप्त हुये है उनका अक्षरशः पालन करे उनके द्वारा समय समय पर सभी कार्यक्रमो का अवलोकन किया जायेगा।
इस बैठक में एस एस पी अमित पाठक एस पी यातायात,एस पी अपराध,
ए डी एम सिटी,मुख्य चिकित्साधिकारी
बेसिक शिक्षा अधिकारी,
जिला विद्यालय निरीक्षक सहायक श्रम आयुक्त डिप्टी डायरेक्टर कृषि विभाग पंचायती राज अधिकारी उद्योग विभाग युवा कल्याण विभाग अभियोजन विभाग बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग महिला कल्याण विभाग पशुपालन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे

Translate »