समर जायसवाल

दुद्धी-खतौनी की तर्ज पर राजस्व गांवों की आबादी वाली जमीनों की घरौनी तैयार की गई है। स्वामित्व योजना के तहत बनने वाली घरौनी (ग्रामीण आवासीय अभिलेख) में आवासीय संपत्ति का पूरा ब्योरा दर्ज होगा। जिसके लिए प्रापर्टी कार्ड दिया जायेगा। घरौनी योजना की विस्तृत जानकारी देने को लेकर तहसील सभागार में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने घरौनी की विस्तृत जानकारी उपस्थित अधिकारी कर्मचारी सहित आमजन को दी।उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि घरौनी घर का भौमिक अधिकार है जिसमें समस्त जानकारी रहेगी। योजना का शुभारंभ दसई पुत्र बेचु निवासी देवपुरा को घरौनी दे कर शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर तहसीलदार सुरेश चंद्र सहित राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal