समाजवादी पार्टी की ओबरा विधान सभा की चोपन नगर की बैठक सम्पन्न

चोपन / सोनभद्र (अरविन्द दुबे)समाजवादी पार्टी ओबरा विधानसभा की चोपन नगर की मासिक बैठक शनिवार को काली मंदिर के संस्कार भवन में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष कुशल सिंह एवं संचालन राशिद आलम ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष परमेश्वर यादव उपस्थित रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि परमेश्वर यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा का चुनाव सच और झूठ के बीच होगा कहा कि भाजपा की लड़ाई आगामी विधानसभा चुनाव में किसानों, नौजवानों, व्यापारियों, महिलाओं, पिछड़ों और दलितों के विकास व स्वाभिमान की लड़ाई सपा लड़ेगी सपा कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर भाजपा के झूठे और फरेब को उजागर करने का काम करते हुए अपने संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने का काम करें व बूथ कमेटी का गठन समय से कर ले। बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष कुशल सिंह ने कहा कि भाजपा ने जिस मुद्दे पर केंद्र व प्रदेश में सरकार बनाने का काम किया है उस पर खरा नहीं उतरी देश में महंगाई और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गई है भाजपा सरकार चंद पूंजीपतियों की हाथों की कठपुतली बनकर काम कर रही है |अल्पसंख्यक सभा के पूर्व प्रदेश सचिव नजमुद्दीन ने कहा कि भाजपा सरकार में जनपद में बड़े पैमाने पर लूट किया जा रहा है सरकार के गलत नीतियों ने जनपद के उद्योग को शून्य कर दिया है वर्तमान समय मे देश मे फैली कोरोना जैसी महामारी में लोग परेशान हैं लोगो के सामने रोजी रोटी के लाले पड़े हैं |तथा बीमार कोरोना व्यक्ति को अस्पतालों में सही से इलाज नही किया जा रहा है इलाज के नाम पर गरीबो के साथ सिर्फ धोखा हो रहा है।आगामी विधानसभा के चुनाव में जनता इसका जवाब जरूर देंगी आगे कहा कि इस समय हम सभी के सामने एक बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव स्नातक एवं शिक्षक एमएलसी का होने जा रहा है इसलिए हम सभी कार्यकर्ताओं को अभी से जिम्मेदारी लेकर हर एक वोटर तक पहुचना है और अपने पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से जितने का काम करना है। बैठक में मुख्य रूप से सत्यदेव पांडेय,दीना सेठ, सभासद मोजिब आलम,सर्वजीत यादव,सूपारस मौर्या,मुन्नालाल गुप्ता, नरेश यादव, राजवंशी यादव,लालचंद यादव,मार्टिन खान ,आसिफ अली, अभिषेक भारती, नसरुद्दीन इदरीसी ,हरिओम प्रसाद, संजय शर्मा ,आजाद कुशवाहा, सुल्तान कुरैशी, जितेंद्र यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Translate »