‘ प्रतिभा – लगन – परिश्रम और लक्ष्य प्राप्ति के लिए विश्वासी मनोबल मंजिल की यात्रा नहीं करते बल्कि
मंजिल स्वतः चलकर कदमों तक पहुंच जाती है..। ‘ इन पंक्तियों को अपने जीवन में चरितार्थ कर दिखाया है डी ए वी पब्लिक स्कूल रिहंद नगर की मेधावी छात्रा एवम् बीजपुर के सम्मानित व्यवसायी अशोक सिंघल की सुपुत्री खुशी सिंघल ने। आरम्भिक कक्षा से ही
डी ए वी में पढ़ने वाली खुशी ने आइआइटी एडवांस
में उत्कृष्ट रैंक अर्जित कर
प्रतिष्ठित अभियंता बनने का सपना साकार कर लिया है तथा अपनी इस
सफलता से डी ए वी गुरुकुल , अपने परिवार तथा जनपद को गौरवान्वित किया है।
मीडिया प्रभारी डॉ. दिनेश दिनकर ने बताया कि खुशी की इस उपलब्धि से हर्षित विद्यालय परिवार ने यज्ञ आयोजित कर उसके मंगलमय जीवन की कामना की।
खुशी के इस अवसर स्थानीय प्रबंधन की ओर से उपस्थित वरिष्ठ प्रबंधक
मानव संसाधन नीरज कुमार , प्राचार्य राजकुमार
और विद्यालय परिवार ने
मुख्य यजमान खुशी सिंघल के साथ यज्ञ कर
उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और यज्ञ प्रसाद से उसका मुंह मीठा कराया।
श्री नीरज ने कहा खुशी की यह उपलब्धि उसकी
मेहनत, डी ए वी के मार्ग दर्शन और माता – पिता तथा गुरुजनों के आशीष
का फल है। प्राचार्य राजकुमार ने इस उपलब्धि को समवेत प्रयास की जीत बताते हुए
सबको बधाई दी।
खुशी ने कहा कि वह प्रतिष्ठित अभियंता
बनकर राष्ट्र की उल्लेखनीय सेवा करना चाहती है।
इस अवसर पर डॉ. आर के झा, गीता चतुर्वेदी, अनंत मोहन आदि उपस्थित रहे। समापन शांति पाठ से हुआ।