प्रधान के खाते से दो बार मे उड़ाया 1लाख 45 हजार

समर जायसवाल-

दुमहान प्रधान रामनरेश कुशवाहा ने कोतवाली पुलिस से न्याय की लगाई गुहार|

इंडियन बैंक / इलाहाबाद बैंक शाखा दुद्धी स्थित खाते से कटी रकम|

दुद्धी/सोनभद्र| आये दिन बैंक फ्राड होने में शुमार स्थापित कर चुके दलालों से गुलजार रहने वाले दुद्धी के बैंकों में से एक बैंक में खाते से भारी भरकम रकम फ्राड का मामला सामने आया है ,
बैंक से दुमहान ग्राम प्रधान के खाते से दो बार मे 1लाख 45 हजार दो सौ नब्बे रुपये फ्राड का मामला प्रकाश में आया है ,मामले की जानकारी होने पर पीड़ित प्रधान ने आनन फानन में कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है|
दिए तहरीर में ग्राम प्रधान दुमहान रामसुरेश कुशवाहा पुत्र भोलानाथ ग्राम दुमहान ,पोस्ट रजखड़ जिला सोनभद्र ने बताया कि उनका खाता इलाहाबाद बैंक ( इंडियन बैंक ) शाखा दुद्धी में है जिसका संख्या 22281946441 है| बताया कि कल 5 अक्टूबर को एक बार 121300 रुपये व दूसरे बार में 23990 रुपये फ्लिपकार्ट से निकाल लिया गया| रकम कटने का कोई भी मैसेज उनके मोबाइल पर नहीं आया| उन्हें इस बात की जानकारी तब हुई जब उन्होंने चेक के माध्यम से 1 लाख रुपये निकालने बैंक पहुँचे तो बैंक कर्मी द्वारा पता चला कि खाते में पैसे ही नहीं है| इसके बाद पता चला कि दो बार मे पैसा निकल चुका है| आरोप लगाया कि यह सब बैंक प्रबंधन द्वारा ही मिसगाइड किया है|पीड़ित प्रधान ने पैसे वापस किये जाने की मांग को लेकर गुहार लगाई है|इस संदर्भ में जब शाखा प्रबंधक नितिन कुमार से सेलफोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने में आना कानी किया|दूसरी बार फोन लगाने पर समस्या का समाधान कर दिया जाना बताया ,जबकि प्रधान से इस बावत वार्ता की गयी तो उन्होंने बताया कि बैंक मैनेजर ने बताया कि एटीएम हैक कर पैसे काटे गए है ,कहा कि एटीएम हैक हुआ तो पैसे काटे जाने का मैसेज नहीं आया और ना ही फ्लिपकार्ट से कुछ भी खरीदारी करने का ओटीपी आया|उन्होंने बैंक कर्मियों द्वारा मिलकर सीधा फ्राड करने का आरोप लगाया है ,यह भी आरोप लगाया कि बैंक में अपने को बीसी पॉइंट का संचालक बताकर मिलीभगत से दलाल सिस्टम पर बैठते है और भोले भाले क्षेत्र की जनता की खातों से पैसा साफ कर रहें है|

Translate »