सागोबाध आरोप प्रत्यारोप के मामले मे चला पत्थर

बभनी सोनभद्र (अरुण पांडेय)दोनो पक्षो से दो दो लोग घायल दो गुट आपस मे भीड़ेबभनी थाना क्षेत्र के सागोबाध मे रविवार को दो गुटो मे जमकर पत्थर बाजी हुआ जिससे क्षेत्र के लोग भी सहम गये।प्रशासन अब भी नही चेता तो बड़ी घटना हो सकता है।थाना क्षेत्र के सागोबाध मे शुक्रवार की दोपहर जमीन विवाद मे दो पक्षो मे विवाद हुआ था।जिस पर शनिवार की शाम दोनो पक्षो पर मुकदमा दर्ज पुलिस ने किया अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुआ था।इसी बीच रविवार की सुबह वर्तमान प्रधान पति व पुर्व प्रधान पति के दो गुटो मे आपसी विवाद हो गया वर्चस्व की इस लडाई से समुचा गाव सहमा हुआ है।वर्तमान प्रधान पति बालमुकुंद जायसवाल ने बताया कि सुबह साढे छ बजे के लगभग अपने साले के साथ बाजर मे पहुचे थे कि दुसरे गुट के लोगो ने बैट से हमला कर दिया ।और बीच बचाव करके भागे इसके बाद दोनो पक्षो से पत्थर बाजी शुरू हो गया आधे घण्टे चले पत्थर बाजी से पुरा बाजार मे हडकंप मच गया।सुचना पर पहुची पुलिस ने दोनो पक्षो से घायल दो दो लोगो को बभनी स्वास्थ्य केन्द्र मे मेडिकल कराया।सागोबाध गाव मे मामले को लेकर काफी तनाव है जिला प्रशासन मामले को गम्भीरता से नही लेता है तो बड़ी घटना घट सकती है।मामले की जाच चल रहा है प्रभारी निरीक्षक अविनाश चन्द्र सिन्हा ने बताया कि दोनो पक्षो से घायल बालमुकुंद जायसवाल ,शुभम कुमार अरूण कुमार, दिलीप कुमार उपचार बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे कराया जा रहा है और मामले की जाच किया जा रहा है।सागोबाध जमीन विवाद मे तेरह लोगो पर मुकदमा दर्जएससी एटी एक्ट समेत अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज।बभनी।थाना क्षेत्र के सागोबाध मे शुक्रवार को जमीनी विवाद मे हुए मारपीट मे दोनो पक्षो ने थाने मे तहरीर दी जिस पर पुलिस ने दोनो पक्षो पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है।थाना क्षेत्र के सागोबाध मे शुक्रवार की दोपहर दो पक्षो मे जमीन विवाद को लेकर मारपीट के मामले मे दोनो पक्षो ने एक दुसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है।बभनी पुलिस ने विशोख उर्फ हरिप्रसाद की तहरीर पर अरूण गुप्ता,मनोज ,मुरली,राजकुमार, दिलीप, विशाल पर 147,148,323,324,506,504,व एससी एसटी एक्ट व दसुरे पक्ष मनोज कुमार की तहरीर पर विशोक ,राम प्रसाद,हीरामन,श्यामलाल,शिवकुमार,बालमुकुंद, सुनील कुमार पर 147,148,323,324,504 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया।गाव में स्थिति तनावपूर्ण है।शुक्रवार को हुए विवाद का निपटारा नही हुआ था कि रविवार की सुबह पुनः सरेआम मारपीट हो गया।

Translate »