(म्योरपुर-पंकज सिंह/कमलेश कुमार )
म्योरपुर थाना क्षेत्र के चैरी ग्राम पंचायत के हरिजन बस्ती के पास मंगलवार सुबह 4 बजे शौच के लिये गये ब्यक्ति की 11 हजार के चालू लाईन के तार में सटने से दर्दनाक मौत हो गयी।
मृतक के बेटे संजीत ने बताया कि मेरे पापा सुबह में शौच के लिये निकले थे रात में किसी वक्त 11 हजार का तार टूट कर नीचे जमीन पर गिर गया था और लाईन की सप्लाई चालू थी चुकी चार बजे सुबह अंधेरा जैसा ही समय था मेरे पाप गिरे तार को नही देख पाए और चलती लाइन की चपेट में आये गए सुबह जब कुछ ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उनके माध्यम से हम लोगो को सूचना मिला आनन फानन में लाइन को बन्द कराया
गया तब तक पापा की मौत हो चूंकि थी वही अस्मिक हुई धटना के चलते परिजनों में कोहराम मच गया घर वालो का रो रो कर बुरा हाल था ।थाना प्रभारी म्योरपुर अजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक का नाम राम जनम पुत्र स्व.परमसुख 45 वर्ष निवासी चैरी है ग्राम प्रधान के सूचना पर पुलिस मौके पर पहुच शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिये दुद्धी भेज दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal