सोनभद्र।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, ब्लॉक नगवां की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष जटाशंकर यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक महामंत्री महेंद्र जायसवाल, अटेवा जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य उपस्थित रहे।
बैठक में मृतक शिक्षक स्वर्गीय इंदल कुमार के आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। तथा निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमे
1-मृतक शिक्षक को कोरोना योद्धा घोषित कर सरकार द्वारा 50 लाख रुपए की सहयोग राशि प्रदान की जाए ।
2- शिक्षा निदेशक के आदेश के अनुपालन में सोनभद्र जिले में भी कर्मचारियों की 50 प्रतिशत उपस्थित संबंधित आदेश जारी किया जाए ।
3- त्रैमासिक ऑडिट की जगह वार्षिक ऑडिट कराया जाए ।
4- प्राथमिक विद्यालयों में 5 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों का प्रमोशन किया जाए।
5- विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित रहने तक विद्यालय का समय प्रातः 8 बजे से अपराह्न 1 बजे तक ही रखा जाय।
6- अन्य जनपदों की तरह सोनभद्र में अंतर्जनपदीय ट्रांसफर किया जाय।
उक्त माँगो के सम्बन्ध में खंड शिक्षा अधिकारी नगवां अमित कुमार दुबे को ज्ञापन भी दिया गया तथा उक्त माँगो को अपने स्तर पूर्ण करने/करने का आश्वासन खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा दिया गया। इस बैठक में आलोक कुमार सिंह, नीरज कुमार, सतीश यादव, अब्दुल राफे खान, मेघा सौनकिया, अरविन्द, शिव सागर पाण्डेय, राम सरीखा यादव, शहनाज, आरती, अहमद, सुजीत दुबे, सहित काफी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।