विद्यार्थी परिषद म्योरपुर नगर इकाई के मनाया शाहिद भगत सिंह की जयंती

(म्योरपुर/पंकज सिंह)

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद म्योरपुर नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को शहीद भगत सिंह की जयंती मनाया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के म्योरपुर नगर इकाई के नगर मंत्री मिथिलेश कुमार ने बताया कि शहीद भगत सिंह से सभी युवाओं को प्रेरणा लेना चाहिए कि जिस प्रकार भारत मां के लिए हँसते हँसते फांसी पर झूल गए उनके इस बलिदान को हमे कतई नही भूलना है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोनभद्र की जिला छात्रा प्रमुख प्रिया कौर ने कहा की शहीद भगत सिंह ने युवा अवस्था 23 वर्ष की उम्र में ही देश के प्रति इतना संकल्पित थे कि उनका कहना था मेरा धर्म ही देश की सेवा करना है भगत सिंह का बढ़ता कदम देख
अंग्रेजों ने उनको फांसी पर चढ़ा दिया था वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुद्धी तहसील के तहसील संयोजक अमित सिंह ने बताया कि भगत सिंह 14 वर्ष की उम्र में ही घर द्वार विद्यालय छोड़कर देश की आजादी के लिए कांतिकारी बन देश सेवा में कूद पड़े थे । इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर सह मंत्री रणजीत कुमार नगर सह मंत्री राज मौर्या अकाश कुमार आशुतोष कुमार
रणवीर यादव आकाश पाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Translate »