रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय पुलिस ने शांति भंग करने के अलग अलग मामलों में सोमवार को दो लोगो का चालान कर दिया। जानकारी के अनुसार पहला मामला ग्राम सभा महुली के टोला जलजलिया का हैं जहाँ जमीनी विवाद में वही के निवासी बृजभान पुत्र राम मनोहर के खिलाफ शांतिभंग में चालान किया और दूसरा मामला बीजपुर पुनर्वास प्रथम का हैं जहाँ रामकुमार पुत्र समयलाल गोड़ की पत्नी ने तहरीर देकर बताया कि उसका पति उसको मरता पिटता हैं जिसके आधार पर रामकुमार को गिरफ्तार कर दोनो आरोपियों को शांतिभंग की धारा 151,107 व 116 के तहत चालान करने की कार्यवाही की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal