शिक्षकों का हुआ आनलाईन उन्मुखीकरण

सोनभद्र।शिक्षा क्षेत्र घोरावल के शिक्षकों का आज दिनांक 26-09- 2020 को ऑनलाईन उन्मुखीकरण, कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी, घोरावल, उदय चंद्र राय, के निर्देशन में हुआ।

जिसमें प्रथम पाली में न्याय पंचायत ईनम,ओबराडीह, तिलौली, व शाहगंज तथा द्वितीय पाली में सिरसिया ठकुराई, पुरखास व सरंगा के, प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक ने, प्रतिभाग किया मीटिंग में संचारी रोग ,मिशन प्रेरणा ई -पाठशाला (फेज -2) पोषण वाटिका, दीक्षा एप , सड़क सुरक्षा, छात्रों के लिए बनाए गए व्हाट्सएप्प ग्रुपों पर विभाग द्वारा प्राप्त शैक्षणिक वीडियो ,गतिविधि आधारित वीडियो, पोस्टर पहुंचाने पर चर्चा हुयी। प्रशिक्षक के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी, घोरावल , एस आर जी व एआरपी ने अपना योगदान दिया। !खंड शिक्षा अधिकारी, घोरावल के द्वारा संचारी रोग बचाव के विषय में शासन से प्राप्त निर्देश 01 अक्टूबर 2020, से, 20 अक्टूबर 2020 तक के क्रियाविधियों पर विस्तृत चर्चा की,उन्होंने बताया, कि अभिभावक अध्यापक व्हाट्सप्प ग्रुप, पर, ऑडियो वीडियो कम्युनिकेशन व छात्रों, को, जानकारी कर इस बीमारी से बचने के उपाय बताए जायें तथा जन जागरूकता फैलाई जाये। प्रत्येक बिंदु पर, विस्तृत जानकारी संजय मिश्र, एआरपी दीनबन्धु त्रिपाठी,अखिलेश सिंह, अविनाश शुक्ला, ने, दिया! शिक्षकों ने फीडबैक भी दिया ।

टेक्निकल सपोर्टिंग के रूप में, सुनील माथुर, रहे ।मीटिंग का संचालन दीनबंधु त्रिपाठी, ने किया! खंड शिक्षा, अधिकारी, घोरावल, उदय चंद्र राय, ने सभी को प्रेरित किया, कि शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों का, ससमय पालन किया जाय।दोनों पालियों में मिलाकर कुल दो सौ शिक्षकों को प्रशिक्षित
किया गया।आपको बतातें चलें कि घोरावल ब्लाक अपने को प्रेरक ब्लाक बनाने हेतु प्रथम चरण में नामांकन किया है,जिसके लिये वहां की पूरी एकेडमिक टीम व एआरपी टीम दिन-रात बीईओ की अगुवाई में परिश्रम कर रही है।

Translate »