फसल पद्धति आधारित (FFS) कृषक प्रशिक्षण का आयोजन

सोनभद्र।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत फसल पद्धति आधारित (FFS) कृषक प्रशिक्षण का आयोजन ग्राम चकरा विकास खंड रॉबर्ट्सगंज में किया गया। जिसमे कृषको को कृषि से जुड़े सम सामयिक जैसे – धान में रोग नियंत्रण, धान के कटाई उपरांत प्रबंधन, पराली प्रबंधन, पराली जलाने से होने वाले नुकसान, पराली न जलाने के फायदे इत्यादि की जानकारी सहायक विकास अधिकारी (कृषि) ओंकारनाथ राय व कृषि विभाग से संचालित योजनाओं जैसे- कृषि यंत्रीकरण,

रबी बीजो की उपलब्धता, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,के0सी0सी0,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जैसी योजनाओं पर जानकारी कृषि तकनीकी सहायक राकेश कुमार सिंह द्वारा दिया गया जिससे कृषक बंधु काफी उत्साह पूर्वक कृषक गोष्टि में प्रतिभाग किया जिसमें अमरनाथ यादव (ग्राम प्रधान) रामसरन पटेल, उमाशंकर सिंह,कमलेश कुमार सिंह, अमरजीत पाल, रामाज्ञा यादव, राजेन्द्र प्रसाद, मुहम्मद अली, राजाराम,महेंद्र प्रसाद, संतोष सिंह,श्यामबली। इत्यादि लगभग 50 कृषको ने प्रतिभाग किया।

Translate »