मजदूरी भुगतान न कराने का आरोप लगा महिलाओ ने रोजगार सेवक को पीटा

अपडेट-पीड़ित ने चार महिलाओ और एक पुरुष के खिलाफ म्योरपुर थाने में दी तहरीर

(म्योरपुर-पंकज सिंह)

म्योरपुर थाना के देवरी ग्राम पंचायत में बुधवार की दोपहर मजदूरी में घाल मेल और जानबूझ कर देर से मनरेगा मजदूरी दिलाने का आरोप लगा मजदूर महिलाओ ने रोजगार सेवक रवि कुमार को सड़क पर खीच लायी और चप्पलो से जम कर पिटाई कर दी । पीड़ित ने देर शाम म्योरपुर थाने में चार महिला एवं एक पुरुष मजदूर के खिलाफ मार पीट और मस्टरोल फाड़ने का आरोप लगा तहरीर दी है।घटना के बाद रोजगार सेवकों में आक्रोश है।खण्ड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है ।मौके पर सेकेट्री को भेजा गया था।कहा कि महिलाओ का कदम कानून के खिलाफ है कोई समस्या है तो हम लोगो से बातचीत करना चाहिए था। मार पीट करने का अधिकार बिल्कुल नही है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण कुमार अग्रहरि ने बताया कि महिलाओ को उकसाया गया है जिसकी जांच होनी चाहिए।महिलाओ ने मस्टरोल भी फाड़ दिया है। एस आई काशी सिंह कुशवाहा ने बताया कि रोजगार सेवक द्वारा तहरीर मिली है मामले की जांच की जाएगी।

Translate »