बखरिहवाँ/सोनभद्र (राहुल तिवारी) भारतीय जनता पार्टी म्योरपुर मण्डल के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी जी के जन्मदिवस (14 से 20 सितम्बर सेवा सप्ताह),कार्यक्रम के तहत आज म्योरपुर मण्डल के बकरिहवा मोड़ में साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया और प्लास्टिक मुक्त भारत की शपथ ली ! इस दौरान स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के प्रभारी जिला महामंत्री जीत सिंह खरवार व मण्डल महामंत्री विष्णु कांत दुबे जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर एक हफ्ते तक लगातार “सेवा सप्ताह” का कार्यक्रम पूरे जिले में सेक्टर/बूथ
स्तर पर मनाया जा रहा है जिसमे रक्तदान,स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक मुक्त भारत,हॉस्पिटलों में फल दूध का वितरण,ट्राई साइकिल का वितरण, जरूरतमंदों में चश्मों का वितरण किया जाना है आज हम सभी भाजपा कार्यकर्ता उसी क्रम में स्वच्छता अभियान चलाकर सेवा सप्ताह मना रहे है ! इस दौरान भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य होरी लाल पासवान सेक्टर संयोजक विजय मल बुथ अध्यक्ष शंकर लाल , सुंदर लाल ,सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे!!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal