एनटीपीसी रिहंद प्रबंधन द्वारा विस्थापितो व व्यवसाई की मांग ना मानने के कारण फिर से लोग बैठे धरने पर

के.एस.मूर्ति अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन एनटीपीसी रिहंद से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि एसडीएम साहब से बात चल रही है जल्द ही निर्णय लिया जाएगा

बीजपुर(सोनभद्र): थाना क्षेत्र के डोडहर गावँ में स्थानीय गावँ की तीन सूत्रीय मांग डोडहर गेट खोलने,सड़क मरम्मत व ओवर लोड ट्रकों को बंद कराने को लेकर शुक्रवार को एक बार पुनः एनटीपीसी डोडहर गेट पर सैकड़ो ग्रामीणों ने जिलापंचायत सदस्य जरहा केदार यादव और ग्राम प्रधान भागीरथी के नेतृत्व में एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ जन आंदोलन पर बैठ गए । बातचीत के दौरान केदार यादव ने कहा कि पिछले गुरुवार को 10/09/2020 को हम ग्रामीणों ने एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना किया था जिसमे एनटीपीसी प्रबंधन और प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव ने आश्वासन दिया था कि पांच दिनों के अंदर एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों से वार्तालाप कर समस्या का हल निकाला जाएगा लेकिन पांच दिनों के बाद भी एनटीपीसी प्रबंधन ने डोडहर गेट खोलने से साफ मना कर दिया इस सम्बंध में हम लोग एसडीएम दुद्धी को मिलकर अपनी समस्या से अवगत करा दिए है। कोविड19 का हवाला देते हुए मार्च महीने से डोडहर गेट बंद होने के कारण हम लोगो को ड्यूटी, बैंक,पोस्ट ऑफिस, इंश्योरेंस , हॉस्पिटल, स्कूल ,मन्दिर जाने के लिए 10 किलोमीटर चक्कर लगाना पड़ता हैं और आज हमलोगों को मजबूर होकर चक्का जाम करना पड़ा। मौके पर पहुचे उपनिरीक्षक जेपी श्रीवास्तव, चंद्रशेखर सिंह ने लोगो को समझाया गया लेकिन लोग शाम तक धरने पर बैठें रहे । उप जिलाधिकारी दुद्धी के

आश्वासन पर प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव को ज्ञापन सौंपकर धरना स्थगित कर दिए । इस बाबत पत्रकारों ने मोबाइल फ़ोन पर उप जिलाधिकारी प्रकाश चंद से बात की तो उन्होंने बताया कि प्रबंधन से बात हो गई है दो दिन के अंदर छोटा गेट या सीकरी लगाकर गेट खोला जाएगा जिससे लोगों का आवागमन हो सकेगा लेकिन मॉनिटरिंग का पालन करना पड़ेगा । जैसे सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग लोगों को करना है ।

Translate »