म्योरपुर(पंकज सिंह)

म्योरपुर थाना क्षेत्र म्योरपुर के बबनडीहा गांव में बीते रविवार की रात कुएं में गिरने से अधेड़ की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भिजवा दिया।55 वर्षीय शंकर पुत्र सुभाष निवासी औरहवां विगत कई वर्षो से अपने ससुराल में ही रह रहा था।रविवार की रात भोजन के पश्चात वो अपने घर से तीन सौ मीटर दूर स्थित खेत पर जा रहा था कि रास्ते के किनारे स्थित कुएं में गिर पड़ा।सुबह अधेड़ के घर वापस न आने पर परिजनों ने खोज खबर की तो कुएं में अधेड़ का शव उतराया हुआ मिला।घटना की सूचना ग्रामीणों ने म्योरपुर थाने को दी।सूचना मिलते ही म्योरपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।बताया गया कि मृतक विगत कई वर्षो से अपने ससुराल बबनडीहा में ही रहता था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal