समर जायसवाल-
दुद्धी(सोनभद्र):तहसील मुख्यालय पर सोमवार को विश्व हिंदी दिवस पर तमाम कार्यक्रम आयोजित किये गए। डीसीएफ सभागार में प्रेस क्लब द्वारा आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु अग्रहरि ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौर में आज विश्व समुदाय भारतीय संस्कृति अपना रही है। सात समुंदर पार नमस्ते की संस्कृति चल निकली है। किन्तु अपने देश में गुडमार्निंग बोलने में लोग गौरवान्वित होते है। देवेश मोहन से साथी पत्रकारों से अपील किया कि वे मातृभाषा का अपने लेखन में सम्मान दे| यदि किसी शब्द या विषय पर कोई संशय हो तो वे अपने साथियों से उस पर मार्ग दर्शन मांग सकते है| इसमें कोई छोटा या बड़ा नहीं होता| इसी तरह विवेकानन्द ने भी हिंदी शब्दावली पर गंभीरता पूर्वक प्रकाश डाला| जबकि युवा साथी जितेंद अग्रहरि ने भी अपने तरीके से हिंदी पर विस्तृत रूप से व्याखान दिया| जबकि आलोक अग्रहरि ने अपनी बात कविता के जरिये रखी| वही रमेश यादव,राकेश गुप्ता समेत अन्य कई वक्ताओं ने भी इस पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए लोगों से इसे न सिर्फ दिनचर्या के बोलचाल में शुमार करने के साथ ही हिंदी भाषा का सम्मान करने की बात कही| इस मौके पर सुशील गुप्ता,विमल यादव,धर्मेन्द्र गुप्ता,नितीश कुमार,समर समेत तमाम पत्रकारगण उपस्थित रहे|