समर जायसवाल-

(महुली)सोनभद्र – भारत सरकार की योजना के विपरीत दुद्धी ब्लॉक के हरपुरा ग्राम पंचायत में मजदूरों से कार्य न कराकर जेसीबी मशीन से कार्य कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है जिस पर ग्रामीण खफा नजर आ रहे है । मजदूरों को काम पर न लगाना पड़े या अपने समर्थकों को ही कार्य देने की मंशा से हरपुरा ग्राम में जेसीबी मशीन से कुछ कार्य करा दिया गया है जबकि सरकार की पुरजोर कोशिश रही कि गाँव में मजदूरों को काम मिले ,साथ ही प्रवासी मजदूरों को भी कार्य देने की मन्शा शासन ने जताई थी लेकिन लॉक डाउन के समय भी मजदूरों के हक को छीनने का पुरजोर कोशिश किया गया और हुआ भी वही ,जैसे ग्राम प्रधान व सचिव चाहे वैसा ही कार्य कराए ।
इस संदर्भ में भी खण्ड विकास अधिकारी दुद्धी रमाकांत सिंह को ग्रामीणों ने अवगत कराया था लेकिन ढाक के तीन पात वाली कहानी चरितार्थ हुई। कई ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामविकास अधिकारी और ग्राम प्रधान मनमाने तरीके से काम करते है ,ज्यादातर ग्रामीणों की बात को नही सुनते हैं । जैसे शौचालय में मनमानी किया गया है उसी तरह से मजदूरों के हक को भी छीनने का प्रयास किया गया है ।इसकी जाँच कराया जाना आवश्यक है।।