समर जायसवाल-

दुद्धी – अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी दुद्धी के सेक्रेटरी एवं मकतब जब्बारिया दुद्धी के प्रबंधक जनाब फ़तेह मुहम्मद खान को समाजवादी पार्टी (अल्पसंख्यक सभा )के जिला सचिव बनाए जाने से कार्यकर्ताओं में हर्ष देखने को मिला। जुबेर आलम (विधान सभा अध्यक्ष स० पा० दुद्धी सोनभद्र) ने कहा कि

कर्मठ एवं जुझारू समाजसेवी हैं फ़तेह मुहम्मद खान दुद्धी विधान सभा में अपने समाज में अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल है इनको|
जिला सचिव जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए फ़तेह मुहम्मद खान के चयन पर सपा शीर्ष नेतृत्व को बहुत बहुत बधाई कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि शीर्ष नेतृत्व के इस कदम से संगठन को मजबूती मिलेगी| और निश्चित रूप से आगामी विधान सभा चुनाव में इसका परिणाम देखने को मिलेगा इस मौके पर कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिष्ठान
खिलाकर मुह मीठा कराया,इस मौके पर इस्लाहुद्दीन अंसारी पूर्व प्रधान बैरखड़,सलीमुल्लाह खान,मेराज अहमद,शाहिद आलम,सरफराज शाह,शहंशाह सिद्दीकी,आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal