घोरावल के पूर्व विधायक खिलाफ एफआईआर दर्ज

सोनभद्र।राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने घोरावल के पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे के खिलाफ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी सदर के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल की तहरीर पर की है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अंजनी राय के मुताबिक राबर्ट्सगंज तहसील के बढ़ौली गांव के लेखपाल चन्द्रकांत ने 23 अगस्त को घोरावल के पूर्व विधायक रमेश चन्द्र दुबे पर बढ़ौली ग्राम पंचायत के पुसौली गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने की तहरीर दी। लेखपाल चन्द्रकांत ने तहरीर में बताया कि पुसौली परगना बड़हर तहसील राबर्ट्सगंज के मकान नंबर 64 रकबा 0.0190 हेक्टेयर भूमि नवीन परती श्रेणी 5 (1) खाते में खतौनी में दर्ज है। उक्त अराजी के सम्पूर्ण रकबे पर पूर्व विधायक घोरावल रमेश चन्द्र दुबे निवासी पुसौली राबर्ट्सगंज द्वारा आवासीय भूमि के रूप में बाउण्ड्री बनाकर अवैध कब्जा किया गया है। जिसके विरुद्ध बेदखली का वाद तहसीलदार न्यायालय में योजित कर दिया गया है। इसके बावजूद उपजिलाधिकारी राबर्ट्सगंज व तहसीलदार राबर्ट्सगंज के द्वारा मौखिक निर्देश 22 अगस्त को दिया गया कि सम्बधित अतिक्रमणकर्ता के विरुद्ध लोक सम्पत्ति एवं क्षति निवारण अधिनियम 1984 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाकर अवगत कराएं। मामले में लेखपाल चन्द्रकांत ने प्राथमिकी दर्ज करने की तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक अंजनी राय ने बताया कि उपजिलाधिकारी सदर के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल चन्द्रकांत की तहरीर पर पूर्व विधायक घोरावल रमेश चन्द्र दुबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं सपा के पूर्व विधायक रमेश चन्द्र दुबे का कहना है कि उनके सारे कागजात सही हैं। राजनीतिक बदले की भावना से उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Translate »