1. 67 कुंतल अवैध गांजा व तमंचे के साथ दो तस्कर हुए गिरफ्तार

सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए गए अभियान में धरपकड़ हेतु स्वाट टीम/करमा व एसओजी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हिंद वारी मिर्जापुर मार्ग पर जांच कार्य चलाया जा रहा था।

तभी मुखबिर खास के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि उड़ीसा से एक इनोवा गाड़ी से भारी मात्रा में नाजायज गांजा लाया जा रहा है। इस सूचना के बाद गठित टीम चौकन्ना होकर करण हवा गांव के पास चौराहे पर घेराबंदी करके गांजे से लदी इनोवा वाहन को पकड़ा गया। जिस पर जांच के दौरान 9 भरा बोरा बरामद किया गया। जिसको खोलकर देखने पर गांजा पाया गया जिसका पुलिस द्वारा वजन कराने पर एक कुंतल 67 केजी वजन पाया गया।

बरामद गांजे का कीमत पुलिस द्वारा लगभग 17 लाख बताया गया है। आगे पुलिस ने यह भी बताया कि जब इनोवा गाड़ी को रोका गया था उस समय गाड़ी पर वेद प्रकाश यादव पुत्र रामसेवक यादव निवासी ग्राम खरावन (संधोगंज)थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी तथा दूसरा रंजीत वर्मा पुत्र श्रवण वर्मा निवासी ग्राम गोहाना थाना गौर ,जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में थाना करमा मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

इस कार्य की सफलता पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा प्रभारी निरीक्षक देवानंद थाना करमा, सर्विस लांस सेल के प्रभारी उपनिरीक्षक सरोजमा सिंह, एसओजी के प्रभारी उपनिरीक्षक अमित त्रिपाठी, उपनिरीक्षक अजहर अली सहित अन्य पुलिसकर्मियों को उत्साहवर्धन में पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹25000 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Translate »