भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने कानून को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सी ओ पिपरी को सौंपा ज्ञापन

भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने कानून को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सी ओ पिपरी को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो।
शिवानी/आदित्य सोनी
रेणुकूट (सोनभद्र)। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है अब पत्रकार भी सुरक्षित नहीं रहे। जनपद बलिया उत्तर प्रदेश के फेफना थाना क्षेत्र में जिस तरह बदमाशों ने पत्रकार रतन सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी इससे देश-प्रदेश के पत्रकारों में आक्रोश है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश में लगातार पत्रकारों की हो रही हत्या व उत्पीड़न से पत्रकार अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद इसकी घोर निंदा करता है साथ ही भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद यह मांग करता है कि मृतक के परिजनों को ₹50 लाख मुआवजा के अलावा उनके पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में लंबे समय से पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर आवाज बुलंद करते आ रहे है जो आज तक पूरी नहीं हो सका उसे लागू किए जाने की मांग मुख्यमंत्री से पत्रकारों ने किया जिससे समाज का चौथा स्तंभ निडर होकर पत्रकारिता कर समाज तथा देश को नई ऊंचाई तक पहुंचाया जा सके। पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम सी ओ पिपरी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर पत्रकार मणिशंकर सिन्हा, मस्तराम मिश्रा, प्रमोद कुमार, कृष्णा उपाध्याय, धुवेंद्र तिवारी, अशोक सिंह, जी.के. मदान, आदित्य सोनी, विक्की यादव, रामरक्षा गुप्ता, पंकज जायसवाल, डॉ अरुण गुप्ता सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

Translate »