कोरोना के मिलते जुलते कोई भी लक्षण पाये जाने पर इन्हें तुरन्त नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करे-डीएम

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में विगत 09 अगस्त से जनपद में घर-घर सम्पर्क कर आइवरमैक्टीन की गोलियां निःशुल्क वितरित की जा रही है। 13 अगस्त, 2020 तक कुल 53,042 व्यक्तियों के लिये 4,24,226 गोलियाँ वितरित की गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 36129, सिविल डिफेन्स द्वारा 8318, आई0सी0डी0एस0 द्वारा 3500, ग्राम विकास विभाग द्वारा 2000, आपूर्ति विभाग द्वारा 1418, बेसिक शिक्षा द्वारा 1450, वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा 340, अपर जिला मजिस्ट्रेट स्तर से 87 व्यक्तियों को यह दवा वितरित की गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न विभागों को प्रशिक्षण देकर इस दवा के निर्धारित खुराक इत्यादि के बारे में बताया गया है और उन्हें निर्देशित किया गया है कि दवा वितरण के समय व्यक्ति को इसके निर्धारित खुराक इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान करें। उल्लेखनीय है कि गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं तथा 02 वर्ष से कम आयु के बच्चों को इस दवा का सेवन नहीं करना है।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के अन्तर्गत किये जा रहे सर्विलान्स अभियान में विगत 16 जुलाई से चल रहे द्वितीय चरण में 782 टीमों द्वारा 2,24,858 घरों का भ्रमण कर 10,25,283 व्यक्तियों को सर्वेक्षित किया गया, जिसमें 1631 कोविड-19 के आई0एल0आई0 लक्षणयुक्त व्यक्ति पाये गये। इनका क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से फालोअप कराते हुये सैम्पलिंग की कार्यवाही हो रही है, और पाजीटिव पाये जाने पर उन्हें हास्पिटलों में शिफ्ट किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि विगत् 05 जुलाई से अब तक किये गये सर्विलाॅस में 57557 ऐसे कोमार्बिड मरीज भी मिले है, जो डायबिटीज, हाइपरटेंशन, हार्ट, किडनी जैसे बीमारियों के गम्भीर रोगी है, और इन्हे स्वयं तथा इनके परिजनों को पूर्व से सावधानी बरतनी चाहिये और स्वयं अपने स्वास्थ्य की निगरानी के साथ-साथ चिकित्सकीय निगरानी में भी रहना चाहिये। कोरोना के मिलते जुलते कोई भी लक्षण पाये जाने पर इन्हें तुरन्त नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करते हुये अपनी कोरोना जाॅच सुनिश्चित करानी चाहिये। जिलाधिकारी ने कोमार्बिड मरीजों में कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण पाये जाने पर उनकी प्राथमिकता से जाॅच करने हेतु पूर्व से ही निर्देश दिये है।

Translate »