यूरिया खाद न मिलने से किसानों को हो रही ज्यादा परेशानी

किसानों ने म्योरपुर मण्डल अध्यक्ष से समाधान की लगाई गुहार

पंकज सिंह@sncurjanchal

म्योरपुर,बभनी सहित अन्य क्षेत्रों में यूरिया खाद की कमी से किसान जूझ रहे हैं इस समय धान व अन्य फसलों को खाद देने का अच्छा समय है ,यदि समय पर फसलों को खाद नही दिया गया तो किसानों को ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है । इस बाबत अपने किसानों से मण्डल अध्यक्ष
मोहर लाल खरवार से किसानों ने यूरिया खाद विभिन्न समितियों पर ना मिलने की बात बताई इस पर उन्होंने लैपम्स के सचिव से यूरिया खाद की कमी को लेकर वार्ता किया कहा कि हमारे क्षेत्र के किसान यूरिया खाद की कमी से जूझ रहे हैं यदि समय पर खाद नही मिला तो उन्होंने बताया कि इस समय स्टॉक नही है ,यूरिया के आने में समय लग सकता है लेकिन उसके विकल्प के रूप में जल विलेय का उपयोग किया जा सकता है ।इसका उपयोग स्प्रे मशीन से किया जा सकता है ।बहुत ही कम लागत में अधिक पैदावार की संभावनाओं के साथ यह जल विलेय उपयोगी हैं ।बड़े किसान इसका उपयोग अपने यहाँ कर रहे हैं भाजपा नेता मोहरलाल खरवार ने कहा कि विकल्प के रूप में अभी तो वह भी नहीं है कि किसानों को दिया जाए और वे लोग इसका उपयोग कर सके । किसानों को यूरिया खाद की अनुपलब्धता के विकल्प के रूप में जलविलेय का प्रयोग करने की बात उन्होंने कही ,और इसको उपलब्ध कराने की बात भी कही।म्योरपुर,किरविल,लीलासी,आरंगपानी,किरविल,पड़री,डडीहरा,देवरी,बलियरी,कुदरी,रासपहरी से किसानों ने कहा कि फसल को खाद यदि समय पर नही मिला तो किसानों का ज्यादा नुकसान हो जाएगा ,समाधान निकालिए ,इस पर भाजपा नेता ने आश्वासन दिया कि कोई न कोई समाधान निकाला जाएगा।।

Translate »