समर जायसवाल-

दुद्धी क्षेत्र में मनाया गया कृष्ण जन्म उत्सव कार्यक्रम

(दुद्धी/ सोनभद्र )स्थानीय कस्बे दुद्धी के अंतर्गत नगर कस्बे में लॉकडाउन के दौरान जैसा कि सरकार द्वारा पूर्ण निर्देश है कि किसी तरीके के भीड़ भाड़ ना इकट्ठा हो और ना ही गैदरिंग कहीं हो। जिससे कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से बचा जा सके और दुसरो को बचाया जा सके ऐसी बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए। भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव कार्यक्रम को लेकर शांति समिति की बैठक कर सभी को बताया भी गया हैं।कि पूजा पाठ करने हेतु किसी तरीके का कोई भव्यरूप से कार्यक्रम नही करेगा और न नहीं ही मूर्ति कही भी पंडालों में रखी जायेगी।जिससे कही भी भीड़ इक्कठा न हो।देश मे वैश्विक महामारी को देखते हुए भगवान श्री कृष्णजन्मउत्सव का पूजा कार्यक्रम जैसा कि पूर्व की भांति में विभिन्न स्थानों पर रीति रिवाज के साथ होता था वैसे ही शांति ढंग से मनाया जाए।और ध्यान रहे किसी भी स्थान पर भीड़भाड़ ना हो पाए और और मंदिरों में सिर्फ 5 लोग ही रहेंगे।और न ही किसी प्रकार की गैदरिंग हो।इस हिदायत के साथ कस्बे के लोगों ने श्री कृष्ण का जन्म उत्सव कार्यक्रम अपने अपने आस पास के मंदिरों, प्रमुख स्थानों व घरों में श्री कृष्णभगवान का मनोहर जन्मउत्सव कार्यक्रम को रखा गया।भगवान की सुंदरझांकी देखने हेतु भक्त श्रद्धालुओ ने फेस माक्स लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए भगवान श्री कृष्णजन्म उत्सव का दर्शन किया व सभी भक्तगणो ने अपने घरो मे रहकर ही पूजा किया।और सभी स्थानों पर गाजा ,बाजा के लिए स्वयं भक्त ही गुनगुनते हुएभक्तिभाव कर ताली बजाते हुए नंदलाल का जन्म हुआ ।इस कार्यक्रम के दौरान रामनगर के शिव मंदिर ,रामेश्वर सेठ के मकान में ,सुंदर झांकी दुद्धी कोतवाली परिसर के अंदर विभागीय जन्मउत्सवपूजा, संकट मोचन मंदिर ,विष्णु मंदिर, मां काली मंदिर, गुरुद्वारा ,आदि प्रमुख पवित्र स्थानों पर भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पुजारी सहित पूजनकार्यक्रम को आयोजित करने वाले कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जगह जगह पुलिस फोर्स सुरक्षा के दृष्टि से मुस्तैद रही। दुद्धी कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में पूरे कस्बे में कृष्णजन्म उत्सव कार्यक्रम को लेकर देखरेख करते रहें ताकि किसी प्रकार के गैदरिंग भीड़ इकट्ठा ना होना आदि चीजों को देखते हुए पूरे कस्बे में अपने पुलिस टीम के साथ भ्रमण किया सभी क्षेत्र के हलका इंचार्ज भी अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हुए पूजा कार्यक्रम का जायजा लेते रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal