
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
पांगन नदी बालू साईड पर पसरा सन्नाटा।
ग्रामीणों के विरोध पर उच्चाधिकारियों पर ने की जांच।
लगातार चलता रहा ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन।
बभनी। उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित पांगन नदी में लगातार अवैध खनन चलता रहा जिससे ग्रामीणों का लगातार प्रर्दशन चलता रहा ग्रामीणों ने कई बार प्रर्दशन किया और जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों की दी जा रही थी और खबरें भी प्रकाशित की जा रही थीं ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली दर्जनों संपर्क गड्ढों में तब्दील हो गई हैं क्षेत्र में सैकड़ों बीघा जमीन बर्बाद हो चुकी जिससे राजस्व की भारी मात्रा में छती हो रही है जिसकी खबर एस एन सी ऊर्जांचल न्यूज़ के द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित की जा रही थी बुद्धवार को खबर प्रकाशन पर जांच करने पहुंचे नायब तहसीलदार सूर्यबली खनन सर्वेयर संतोष पाल ने मौके का जायजा लिया और छः ट्रकों को खड़ा करा दिया ग्रामीणों के द्वारा तत्काल सूचना के आधार पर पहुंचे आरटीओ पियूष राय ने पकड़ी गई छः ट्रकों का चालान कर दिया जिसके बाद से ही बालू साईड पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal