बीजपुर(सोनभद्र) विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल ने बुधवार की शाम को दुदहिया मंदिर, बेड़िया हनुमान मंदिर पर 2100 दीप जलाकर व महाआरती का कार्यक्रम का आयोजन अयोध्या में राम मंदिर पूजन व शिलान्यास के उपलक्ष्य में किया। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के भूमि पूजन के बाद देश भर के मंदिरों में भजन कीर्तन का कार्यक्रम हुआ इसी क्रम में लॉक डाउन का पालन करते हुए विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल प्रखंड बीजपुर के कार्यकर्ताओ ने बड़े ही श्रद्धा और आस्था के अपने क्षेत्र के मंदिरों में दीप प्रज्वलन और महा आरती का कार्यक्रम सम्पन्न कराया और पूरा क्षेत्र श्रीराम के जयकारे के साथ भक्तिमय हो गया। शांति व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव मय फोर्स पूरे क्षेत्र में चक्रमण करते नजर आए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मंदिर के पुजारी मदन गोपाल दास महाराज जी और आचार्य सुदर्शन जी,उपेंद्र प्रताप सिंह, सतवंत सिंह, सन्दीप गुप्ता, संजय गुप्ता, संदीप उपाध्याय,विकास मंगला, सन्तोष गुप्ता, चन्दन गुप्ता, बीएन सिंह सहित सैकड़ो भक्तजन दीपोत्सव और महाआरती में मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal