बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। आज देश के साथ-साथ बभनी थाना क्षेत्र में भी ईद उल अजहा( बकरीद) त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है।हालांकि इस बार कोरोना संकट ने इसकी चमक थोड़ी फीकी कर दी है।बभनी में मुस्लिम समुदाय के लोग सीमित मात्रा में ही नमाज पढ़ने पहुँचे।वही क्षेत्र की मस्जिदें विरान नजर आयी।वही जो गिने चुने नमाजी नमाज अदा करने पहुँचे वो सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आये और मास्क का प्रयोग किया। नमाज अदा करने के बाद सभी लोगों ने अल्लाह ताअला से मुल्क में शान्ति,मुल्क की तरक्की की दुआ माँगी वही मुल्क को कोरोना संकट से निजात दिलाने की भी दुआ माँगी।
जामा मस्जिद बभनी के इमाम मौलाना इन्तखाब रजा कादरी ने बताया कि जिस तरह ईद-उल-फितर (ईद) की नमाज अदा की गई थी, उसी तरह ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज पाँच लोगों ने ही अदा की।उन्होनें मीडिया से बात करते हुए बताया कि एक दिन पहले ही क्षेत्र के मुस्लिम बन्धुओं से ईद-उल-अजहा
(बकरीद) की नमाज घर पर ही पढ़ने की अपील कमेटी द्वारा की गई थी। उसमें कहा गया था कि लोग घर पर ही नमाज अदा करें।मस्जिद में नमाज पढ़ने न पहुँचे।क्योंकि बेहद कम लोगों को मस्जिद में नमाज अदा करने की इजाजत है।कोरोना संक्रमण का खतरा काफी बढ़ गया है।इस लिए ऐतिहात जरूरी है।
वही ईद उल अजहा (बकरीद) पर्व को लेकर बभनी पुलिस मुस्तैद नजर आई।सुबह से ही बभनी थाने की पुलिस प्रभारी निरीक्षक अविनाश चन्द्र सिंहा के निर्देशन व सब इन्सपेक्टर संजय पाल के नेतृत्व में मस्जिदों व चट्टी चौराहों पर भ्रमण करते रहे। कोरोना गाइड लाइन का पालन कराते रहे।जिससे क्षेत्र में शान्ति और सौहार्द का पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व शान्ति पूर्वक मनाया गया।