पिपरी पावर हाउस के ढुलमुल रवैये के कारण नही मिल पा रही सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति
पंकज सिंह@sncurjanchal

पिपरी पावर हाउस से आने वाली 33 हजार की लाइन में बार-बार गड़बड़ी होने से उपभोक्ता त्रस्त हो गए हैं आलम यह है कि 15 घण्टे से तीन सौ गांव की विद्युत आपूर्ति बन्द है उपभोक्ताओं का आरोप है कि पिपरी पावर हाउस के अधिकारियों द्वारा म्योरपुर सब स्टेशन सहित,नधिरा,बभनी,बिजपुर सब स्टेशनों को जानी वाली 33 हजार की लाईन में बार-बार खराबी आने से करीब तीन सौं गावो में अंधेरा छा गया है उपभोगताओं का आरोप है कि पिपरी पावर हाउस के कर्मचारी इन फीडरों में जाने वाली 33 हजार के लाइन को जान बूझ कर आपूर्ति नही देते जब सब ठीक रहता है तो रात में दर्जनों बार इनके द्वारा 33 हजार की लाइन काट दी जाती है हम उपभोगता जब सब स्टेशन पर फोन करते है सब स्टेशन पर तैनात कर्मचारी यह कह कर पल्ला झार लेता है कि 33 हजार ओवरलोड में बन्द है तो हम क्या करें उपभोगता नशिम,अयूब,श्यामू,मोहरलाल,राजू केशरी,दीपक अग्रहरी का कहना है लॉक डाउन के दौरान इस उमस भरी गर्मी में बिजली बिना जीना दुश्वार हो गया है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द म्योरपुर,नधिरा,बभनी,बिजपुर फीडरों जाने वाली 33 हजार की लाईन को सुचारू रूप से बाहाल करने की मांग की है।इस सम्बंध में बिजली विभाग के एस.डी.ओ चन्द्र शेखर पाण्डेय ने सेल फोन पर बताया की पिपरी पावरहाउस के ब्रेकर में दिक्कत आ गया है काम चल रहा है शाम तक आपूर्ति बाहाल कर दिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal