संदिग्ध अवस्था में दुपट्टे के साहारे लटकती मिली युवती परिजनों में कोहराम

पंकज सिंह/कुंज बिहारी@sncurjanchal

म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आरंगपानी मे रविवार सुबह सुबह घर के सामने संदिग्ध अवस्था में दुपट्टे के साहारे पेड़ से लटकती मिली युवती जिसे देख वालो में कोहराम मच गया परिजनों ने तत्काल सूचना ग्राम प्रधान को ब्रह्मदेव को दिया ग्राम प्रधान द्वारा तुरंत म्योरपुर थाने को सूचना दिया गया ग्राम प्रधान के सूचना पर पहुंचे लीलासी चौकी इंचार्ज राजेश कुमार मौर्य ने पंचनामा भर शव को कब्जे में ले अंत्यपरीक्षण के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि युवती का नाम सविता पुत्री राजमन यादव 18 वर्ष है पुलिस जांच में जुट गई है मौत के कारणों का पता पी.एम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

Translate »