नशे में धुत बाइक सवारों की बाइक भैस से भिड़ी,भैस का टूटा पैर

बभनी/अरुण पाण्डेय

म्योरपुर ब्लॉक के फरीपन मार्ग पर मंगलवार की शाम बाइक सवारों ने एक भैंस को सामने से टक्कर मार दी जिससे भैस का अगला पैर टूट गया।और युवक भी घायल हो गए।भैस मालिक शिव शंकर यादव ने बताया कि उसकी पत्नी कौशल्या मंगलवार की शाम भैस चरा कर मुख्य मार्ग के रास्ते घर लौट रही थी।कि सामने से नशे में धुत सांगोबांध निवासी श्याम और उसका साथी

जो पीछे बैठा था।ने भैस को जोरदार टक्कर मार दी जिससे भैस के मुह में चोट आई और अगला पैर टूट गया।बताया कि उसकी भैस की कीमत 35 हज़ार है और अब वह चल फिर नही सकती।मांग उठाई की युवक भैस की कीमत अदा करे और भैंस ले जाये।गुस्साए भैस मालिक ने बाइक को कब्जे में ले लिया है।घायल युवको को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Translate »